Tuesday, April 27, 2010

कुछ बातें

मासूम होने के लिए किसी सबूत की नहीं सिर्फ होने की जरुरत होती है।- एक कहावत
एक दीपक को प्रदीप्त रखने के लिए हमें इसमें निरंतर तेल देते रहना होगा -मदर त्तेरेसा
युवा कौन ? जो तनावमुक्त रहता है, जो विधायक सोच रखता है, जो जोखिम उत्थाने का साहस रखता है, जो नवनिर्माण के सपने देखता है, और जो दृढ संकल्प का धनी है। - साध्वी राजीमाती
जब में निराशा और हताशा से घिर जाता हूँ, जीवन में कहीं कोई आशा की किरण नजर नहीं आती। तब में एक मासूम से बच्चे की उत्साह से भरी आँखों में झाँक कर नि ऊर्जा और स्फूर्ती पा लेता हूँ। आस्कर वैल्ड

झलकियाँ

अधेडावस्था : जब मेहनत में मजा नहीं आता और मजा मेहनत माँगने लगता है.
आपका पिता गरीब है तो यहाँ आपकी किस्मत है और यदि आपका ससुर गरीब है तो यहाँ आपकी बेवकूफी है.
अपने बेटे को रोज पीटीए. पिटाई का कारण आपको भले उ मालूम हो लेकिन आपके बेटे को जरूर मालूम होगा.
हीरोइन वह जो इज्जत खोकर इज्जत पाती है.
एक कन्या टाइपिस्ट की अपने बॉस को धमकी- आप इस बार मेरी तनख्वाह बाधा दीजीय वर्ना में सबको बता दूँगी की पिछली साल आपने मेरी तनख्वाह क्यों बढाई थी.

Sunday, April 18, 2010

आपका हमारे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है यहाँ आप पाएंगे नयी रोचक खबरें और विचारोत्तेजक आलेख